इन दिनों अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल‘ की शूटिंग करने के लिए कानपुर स्थित पी रोड पर बुलेट चलाते नजर आए। जो कि कानपुर प्रशासन को रास नहीं आया। जबकि यूनिट ने पूरी तरह से परमिशन लेने के बाद यह शूटिंग प्रारंभ की थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन का पहले तो हेलमेट ना लगाने का चालान काट दिया, बाद में 1 अन्य चालान फर्जी नंबर प्लेट लगी होने का काट दिया… जिसके बाद यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद वरुण धवन के फैंस के हिसाब से जब किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो यूनिट पहले परमिशन लेती है और इस तरह के फिल्मों में कई सीन होते हैं जो कि बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करते हुए फिल्माए जाते हैं। जोकि सुनसान सड़कों पर विशेषज्ञों की निगरानी में फिल्म यूनिट द्वारा शूट किया जाता है। बावजूद इसके कानपुर कमिश्नर पुलिस का इस तरह से अभिनेता का चालान काटना वरुण धवन के फैंस को रास नहीं आया। उनके आरोप के बाद जब हमारे कैमरे ने पुलिस को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते देखा तो ये नज़ारा कैद कर लिया। ताज्जुब की बात है कि जिस चौराहे पर ये वीडियो शूट किया गया है उसपर भारी पुलिस बल भी मौजद था। उसके बाद भी दर्जनों पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आये। मगर कहावत है जब साईंयां भये कोतवाल तो डर काहे का, शायद यही बात अभिनेता वरुण धवन और उनकी टीम न समझ सकी।