उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर पर तेज आवाज़ में बजने वाले संगीत पर रोक लगाने के निर्देश के
अनुमति में गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने मंगलवार को मंदिरों और मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक
स्थलों को नोटिस जारी किया.उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कमिश्नरी गौतम बुद्ध नगर
द्वारा धार्मिक स्थल/विवाह भवन/डीजे ऑपरेटर्स आदि को नोटिस देकर उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन
करने के लिए कहा गया है वहीँ कुछ राज्यों में त्यौहारों के दौरान हुई घटनाओ के बीच CM योगी बिना इज़ाज़त
के कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकलना चाहिए योगी ने कहा अगले महीने ईद और क्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने
की Possibility है