नोएडा के सेक्टर-58 से एक ‘टोंटी चोर’ को पकड़ा गया है। पुलिस ने जब नीरज सिंह बिष्ट नाम के इस चोर को गिरफ्तार किया तो भैया मामला सुर्खियों में छा गया! बताया गया कि सेक्टर 62 में हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 से पानी की टोंटी चोरी करते हुए लोगों ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
कोई ATM से पैसे तो कोई, राह चलते आपकी जेब से पर्स, मोबाइल, घर से गहने-पैसे या फिर बाहर खड़ी कार और मोटरसाइकिल। चुराने में उस्ताद होता है
सही में, चोर कीमती चीजों को नहीं छोड़ते। यहां तक बहुत से करामाती चोर तो सड़क और पूरा का पूरा लोहे का पुल तक उड़ाकर ले जाते हैं। और हां, डिजिटल चोरों की भी आबादी बड़ रही है। लेकिन इन सबसे दूर दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे ‘चोर’ को पकड़ा है, जिसने अपने कारनामे से अपनी कोम वालों को अचंभित कर दिया होगा!
नोएडा के सेक्टर-62 की घटना
रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-58 से एक ‘टोंटी चोर’ को पकड़ा गया है। पुलिस ने जब नीरज सिंह बिष्ट नाम के इस चोर को गिरफ्तार किया तो भैया मामला सुर्खियों में छा गया! बताया गया कि सेक्टर 62 में हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 से पानी की टोंटी चोरी करते हुए लोगों ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
टोंटी चोर निकला युवक…
जानकारी के अनुसार, नीरज उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। उसके पास से पेचकस और हथौड़ा भी मिला है। निपुण कपूर नाम के शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि वो हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 का इंचार्ज हैं। 3 मई को रात लसगभग 9 बजे ओमप्रकाश नाम के आदमी ने फोन कर उन्हें बताया कि एक चोर बिल्डिंग में घुसा है और उन्हें एक कमरे से पानी की टोंटियां तोड़ने की आवाज आ रही है।
कपड़े में बांध रखी थीं 32 टोंटियां
इंचार्ज निपुण तुरंत एक्शन में आ गए और गार्ड व ओमप्रकाश के साथ जाकर देखा तो युवक पानी की टोंटियां चुरा रहा था। उसने खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश भी की, लेकिन गार्ड ने उसको दबोच लिया। उसने चोरी की हुई सभी टोंटियां एक कपड़े में बांध रखी थीं, जब उस कपड़े को खोलकर देखा गया तो उसमें से 32 टोंटियां बरामद हुईं।