बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा का नाम आज कल खूब सुर्खियां में है पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी की जिसके बाद खूब बवाल हुआ आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उनको छुड़ा लिया था और उनकी घर वापसी हुई लेकिन अब बग्गा को मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मोहाली कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश पंजाब पुलिस को जारी किया है, जो बग्गा को अब फिर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी।
शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सियासत गरमा गई। दिल्ली पुलिस ने बग्गा को पंजाब पुलिस से छुड़ा लिया था। बता दें कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए कथित अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद अब ये कार्रवाई हुई है और इतना बवाल मचा है ।