कासगंज, सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 माह पूर्व सिर कटी महिला की लाश की जांच के दौरान पूछताछ के लिए लाए गए युवक ने कासगंज पुलिस के सामने नया ही रहस्य खोल दिया है, युवक ने बीते 3 माह पूर्व अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव गंगा किनारे गड्ढे में गाड़ देने का जुर्म कबूल किया है, पुलिस ने युवक की शिनाख्त पर महिला का शव बरामद कर लिया है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।
बतादे की बीती 19 मार्च को थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला परसादी की रहने वाली शारदा पत्नी हरीराम जोकि कासगज में भी किराये पर मकान लेकर रहती थी, अचानक गायब हो गयी थी, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जगह-जगह पर की जा रही थी, इसी दौरान 21 मार्च को थाना सोरों क्षेत्र के गांव हसनपुर के खेतो में एक अज्ञात महिला की सिर कटी हुई सड़ी-गली लाश मिली थी जो हाथों में चूडिया व पेटीकोट, ब्लाउज आदि कपड़े पहने हुए थी, जिसकी जनपद एटा की रहने वाली रोशनी ने कपड़ो के आधार पर उसकी शिनाख्त अपनी बहिन शारदा पत्नी हरीराम के रूप में की, तथा बताया कि उसकी बहिन की उसके पति से नहीं बनती थी अक्सर दोनों मे झगडा होता रहता था, मुझे पूरा शक है कि मेरी बहिन की हत्या उसके पति द्वारा की गयी है, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पुलिस की टीम गठित कर घटना का जल्द से जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए…