सरकार इस बार कागज रहित बजट पेश करेगी. इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है. उन्होंने इसे ई-गवर्नेंस की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया है.
पंजाब : सरकार इस बार कागज रहित बजट पेश करेगी. इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की है. उन्होंने इसे ई-गवर्नेंस की ओर बढ़ता हुआ कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इससे करीब 21 लाख रुपये और 34 टन कागज बचेगा.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने पेपरलेस बजट की घोषणा की थी. दिल्ली विधानसभा में दो बजट सत्र की कार्यवाही बिना कागज की कराई गई थी. सभी दस्तावेज केवल ई-पेपर के रूप में ही सदन के पेस किए गए थे.