समाजावादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी.
लखनऊ : समाजावादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि, “जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.”
इससे पहले कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया था. साल 2014 से 2020 तक सपा के राज्यसभा सदस्य रहे जावेद अली खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रामगोपाल यादव, अंबिका चौधरी और अन्य की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को ही सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.