पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की वजह गैंगस्टर्स के बीच आपसी दुश्मनी मानी जा रही है. इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शामिल होने की बात कही जा रही है. वारदात को मानसा जिले के जवाहर गांव के पास अंजाम दिया गया, जहां मूसेवाला की एसयूवी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायर किए गए. जिसमें मूसेवाला की मौत हो गई.
घरों की दीवारों पर बुलेट के निशान
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिस मौका-ए-वारदात पर हत्या हुई, वहां घरों की दीवारों पर बुलेट के निशान हैं. लोगों का कहना है कि मूसेवाला की गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर इतनी फायरिंग की गई कि ऐसा लग रहा था जैसे दिवाली पटाखे फोड़े जा रहे हों. वहीं घटना के बाद से लोगों में आक्रोस है.
मानसा शहर में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.
गानों से खुल रहा राज
सिद्धू मूसेवाला को अपनी मौत की जानकारी पहले ही हो चुकी थी. इस समय उनके दो गाने द लास्ट राइड और 295 लगेगी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. 10 महीने पहले उन्होंने अपना गाना 295 लगेगी रिलीज किया था. यह गाना पंजाब में हो रही पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं को लेकर बनाया गया था. इसके बोल थे- सच बोलेंगा तो 295 लगेगी. 29 तारीख और 5वां महीना यानी 29 मई को ही उनकी मौत हो गई. दूसरे गाने का टाइटल देखें The Last Ride तो सिद्धू ने अपनी महिंद्रा थार में जिंदगी की लास्ट राइड की.