इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर भी शामिल है. पहले भी मूसेवाला की हत्या की कोशिश हुई थी. हालांकि जब गैंगस्टर्स के गुर्गे मूसेवाला के गांव पंहुचे तो वहां AK 47 वाले कमांडों देख लोट आए.
नई दिल्ली : मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिस दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंज यही पर बंद है. उसने कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया.
इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर भी शामिल है. पहले भी मूसेवाला की हत्या की कोशिश हुई थी. हालांकि जब गैंगस्टर्स के गुर्गे मूसेवाला के गांव पंहुचे तो वहां AK 47 वाले कमांडों देख लोट आए. बाद में हत्या के लिए गोल्डी बराड़ से रूसी AK 94 मंगवाई थी.
जिससे ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कर मूसेवाला की हत्या की गई. वहीं मानसा में अभी तक मूसेवाला का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. कहीं सुरक्षा के बीच यहां मूसेवाला के प्रशंसक लगातार इकट्टा हो रहे है.
सूत्रों की माने तो इसका खुलास दिल्ली में कुछ समय पहले गिरफ्तार हुए शाहरूख ने किया है. शाहरूख ने बताया था कि गोल्डी बराड़ और लारेंस कोई बड़ी साजिश रच रहे है.
शाहरूख ने पुलिस को बताया कि मूसेवाला को मारने की सुपारी उसे दी गई थी. उसने रैकी भी की. सूत्रों के मुताबिक शाहरूक ने कहा कि वह भोला और सोनू काजल के साथ मूसेवाला के गांव गया था. लेकिन जब वे वारदात करने आए तो मूसेवाला के साथ ए.के. 47 से लैस गममैन देख कर प्लान ड्राप कर दिया.