पाकिस्तान में मूसेवाला की मौत के बाद से उनके फैस दुखी है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हैशटैग रविवार रात से पाकिस्तान में ट्विटर का टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
पंजाब : मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम करवाने से परिवार ने इनकार कर दिया है. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी से इसकी जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि हत्याकांड में विदेश में बैठे गैंगस्टरों का हाथ है. वहीं मानसा में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पंजाब पुलिस के बठिंडा रेंज के IG पीके यादव, मानसा SSP गौरव तूरा और बठिंडा के SSP जे. एलेनचेजियन को मानसा में ही कैंप करवा दिया गया है.
हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली
मूसेवाला की रविवार शाम साढ़े 5 बजे ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. एक दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी सिक्योरिटी वापस ली थी. वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. जिसके बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप भी सामने आ गया है. बंबीहा ग्रुप ने इसका बदला लेने की धमकी दी है. इससे पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है.
पाकिस्तानी फैस दुखी
वहीं पाकिस्तान में मूसेवाला की मौत के बाद से उनके फैस दुखी है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हैशटैग रविवार रात से पाकिस्तान में ट्विटर का टॉप ट्रेंड बना हुआ है. कई ट्विटर यूज़र उनके बारे में लिखते हुए आपना दुख जता रहें है. सिद्धू मूसेवाला के गानों को पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है.
मूसेवाला की गाड़ी पर 30 से ज्यादा राउंड फायर
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 से ज्यादा राउंड फायर किए गए हैं. कुछ सेकेंड्स में इतनी गोलियां दागने के लिए किसी को एक ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल की जरुरत होती है. सिद्धू को मारने के लिए जिस बंदूक का नाम आ रहा है, वो एएन-94 (AN-94) है.
मूसेवाला के पिता ने बताई फिरौती की बात
पंजाब के मशहूर सिंगर सिधू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज की है. पिता ने शिकायत में कहा है कि उनके बेटे सिद्धू को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी. इसीलिए उन्होंने ने एक बुलेटप्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी भी रखी हुई थी.