आयरलैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी शानदार रहा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक युवा टीम ने सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मैच में 4 रनों से बाजी मारी। मैन ऑफ द सीरीज शानदार बल्लेबारी करने वाले दीपक हुड्डा को मिली, पहले मैच में उन्होंने अर्धशकत जड़ा और दूसरे मैच में करियर का पहला शतक ठोक दिया। दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जमाकर 182 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जड़े।यह तो थे मैच के कुछ खास हाईलाइट लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से इस मैच के दूसरे हीरो संजू सैमसन के बारे में जानेंगे।
लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए T20 खेलने के लिए संजू सैमसन जैसे ही मैदान पर उतरे तो पूरे स्टेडियम में एक ही शोर था, संजू, संजू, संजू, संजू। संजू ने अपनी पारी की शुरुआत तो धीमी कि लेकिन बाद में गियर बदला और 42 गेंद में 77 रन ठोक डाले। संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह बतौर ओपनर शामिल किया गया था।
पिछले कुछ सालों में संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनने में नाकाम रहे थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिला तो उन्होंने इसे अच्छे से भुनाया। इस मैच में संजू पूरे रिदम में नजर आए। सैमसन (Sanju Samson) ने इस मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली, वे टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
संजू सैमसन ने ठोके 77 रन
गेंद- 42
रन- 77
चौके- 9
छक्के- 4
सैमसन ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारी
संजू सैमसन बतौर ओपनर अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 42 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका ट्राइक रेट 183.33 का रहा। इस मैच से पहले उनका बेस्ट स्कोर 46 रन का ही था। संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.21 की औसत से 297 रन बनाए हैं। संजू ने अपना डेब्यू मैच साल 2015 में खेला था, लेकिन वे टीम इंडिया में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।