उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक को तालिबानी सजा देने का एक वीडियो सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से पीटा गया। युवक पर मोबाइल चोरी करने का शक था जिसके बाद युवक को पकड़कर कर पेड़ से बाँधा गया और फिर वो किया गया जो तालिबानी सज़ा से कम नहीं है। युवक को 1 मिनट में 22 बार डंडों से मारा गया।
उसके दोनों पैरों में डंडा फंसाकर तलवों पर जमकर डंडे बरसाए गए। इस दौरान पीड़ित जोर-जोर से चिल्लाता रहा, मदद मांगता रहा पर मदद में कोई आगे नहीं आया। पीड़ित जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लता दिखाई दिया, वही मौजूद लोग मार रहे व्यक्ति को रोकने की जगह युवक पर भड़कते नज़र आ रहे है।
यह घटना अफजलगढ़ के गांव मनिया की है। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस एक्टिव हुई और पीड़ित युवक की तरहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित शख्स की हालत बेहद खराब थी। वही पुलिस ने गांव के ही राशिद, आकिब, सलीम, और एक महिला रुखसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही कड़ी करवाई करने की बात कही।