हमारे देश में चाय के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है, लोगों को दो वक़्त की चाय मिल जाये तो काम करने की रफ़्तार में तेज़ी आ जाती है, और इन्ही शौक़ीन लोगों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है। शिव राज सिंह चौहान को कथित तौर पर ‘घटिया एवं ठंडी’ चाय पिलाने के लिए एक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है।
इस नोटिस को जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। ये नोटिस छतरपुर जिले के एसडीएम और राजनगर के अनुविभागीय अधिकारी डीपी द्विवेदी की ओर से जूनियर सप्लाई अफसर राकेश कन्हुआ को 11 जुलाई को जारी किया था। लेकिन नोटिस जारी होने के एक दिन बाद प्रशासन की किरकिरी हो गयी और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विरोध के बाद उस नोटिस को निरस्त कर दिया गया।
जिस जूनियर अफसर को नोटिस थमाया गया था, उसपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। इस नोटिस में यह भी लिखा है कि इस चूक का कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्ध इस आचरण को लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मीडिया से बातचीत में डीएम ने नोटिस के निरस्त करने की पुष्टि की है स्पष्ट किया गया कि, मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय में यानी किसी भी तरह के प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इसलिए जारी हुआ कारण बताओ नोटिस को निरस्त करना सुनिश्चित करें।
Written By
Vaishali Rastogi