भारत का उभरता सितारा उमरान मलिक जिसकी तारीफ अब शशि थरूर ने की है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक को लेकर ट्वीट किया, “हमें उन्हें जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की ज़रूरत है। क्या कमाल की प्रतिभा है।”थरूर ने कहा, “समय रहते उनकी प्रतिभा का फायदा उठाएं…उन्हें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ले जाएं। वह और जसप्रीत बुमराह एकसाथ गेंदबाज़ी कर अंग्रेजों को डराएंगे!” साफ़ तौर पर उन्होंने उमरान की जमकर तारीफ की है और कहा है जल्द से जल्द उनको इंडिया की टीम में सेलेक्ट करना चाहिए.