दोस्तों, अगर चिलचिलाती गर्मी ने आपको भी परेशान किया हुआ है और अगर गर्मी की वजह से आपका AC से बाहर निकलने का दिल नहीं होता तो आपके लिए हमारी ये खबर बेहद काम की है। चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है क्यूंकि गर्मियों की तेज धूप आपके शरीर का तापमान बढ़ा देती हैं जिससे आपको लू लगने का खतरा बना रहता है। धूप में घंटों तक काम करना और बाहर घुमते रहना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए टेक दिग्गज Sony ने मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो आपको आउटडोर में भी जबरदस्त कूलिंग ऑफर कर सकता है और आज हम आपको इस चमत्कारी प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Sony Reon Pocket 2
Sony Reon Pocket 2 को आप आसान शब्दों में टी-शर्ट AC या पोर्टेबल AC भी कह सकते हैं। इसे आप आसानी से अपने कपड़ों में क्लिप कर कहीं भी जा सकते हैं। एक बार पहनने के बाद आप जब इसे ऑन करेंगे तो बस कुछ ही मिनटों में आपको बेहतरीन कूलिंग मिलनी शुरू हो जाएगी।