लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के ऋणमोचन का कार्य किया. अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान किया जा चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2.55 करोड़ किसानों को 6 हजार सालाना दिया जा रहा है.
योगी सरकार राज्य के इतिहास का सबसे बडा बजट पेश कर रही है. यह बजट 6 लाख 10 हजार करोड़ का है. इस बजट में सरकार ने किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते लाई हैं. जानकारी के मुताबिक पिछला बजट करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए का था. वहीं इस बार के बजट में किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान हो सकता है.