केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में, सुनील शेट्टी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के रडार पर आने के बाद बॉलीवुड हस्तियों को ‘ड्रगी’ कहने वाली बात पर प्रतिक्रिया दी / साल 2019 में ही बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को एनएडीए (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया। जिसके बाद अब बॉलीवुड में चल रहें ड्रग्स विवाद को लेकर सुनील ने भी अपनी राय रखी है। साथ ही एनएडीए द्वारा ट्विटर पर ड्रग्स से जुड़ी बात पर ट्वीट करने के बाद सुनील ने उस पर सहमति जताई।
अभिनेता ने जोर देकर कहा कि फिल्म उद्योग नशे का केंद्र नहीं है, लेकिन लोग ऐसा मानते है उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियां ड्रग एडिक्ट हैं, लेकिन वह उद्योग के कई ऐसे लोगों को जानते हैं जिन्होंने कभी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया है/ आपको बता दें, सुनील अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस पर CBI द्वारा आयोजित एक इवेंट में बोल रहे थे।
इवेंट में जब सुनील शेट्टी से स्टार किड्स के ड्रग्स केसों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जबाब दिया की उन्हें उनकी गलतियों के लिए माफ़ कर देना चाहिए। सुनील शेट्टी ने सवाल भी उठाया कि आखिर क्यों सेलेब्स को निशाना बनाते हुए उनके साथ ड्रग एडिक्ट की तरह व्यवहार किया जाता है? सुनील ने कहा, “एक गलती कर दो, तो चोर है, डकैत है। मैं 30 साल से इंडस्ट्री में हूं और 300 दोस्त हैं मेरे, जिन्होंने जिंदगी में कभी कुछ किया नहीं है।”