बीते दिन साउथ इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा साउथ सुपरस्टार विक्रम के अचानक हॉस्पिटल जाने की खबर सामने आई थी। जिसके बाडी एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबरे सोशल मीडिया पर तेज़ी से दौड़ती नज़र आयीं, जिसके बाद से ही विक्रम के फैंश में दुःख की लहर आ गयी थी।
लेकिन अब इस हार्ट अटैक की खबर पर आई स्पष्टी ने एक सुकून भरा माहोल बना दिया है, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अभिनेता चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद अभिनेता को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। लेकिन ये खबर झूठी निकली और अब इस पूरे मामले पर एक्टर के बेटे ने प्रतिक्रिया दी है।
एक्टर के बेटे ध्रुव ने अपडेट दी की अभिनेता विक्रम को दिल का दौरा पड़ने की सभी खबरे अफवाह है। वही वो इन ख़बरों को खारिज करते है। उन्होंने बताया कि पिता को दिल का दौरा नहीं पड़ा है और हर जगह चल रही खबर महज अफवाह है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय प्रशंसक और शुभचिंतक अप्पा को सीने में हल्की तकलीफ हुई जिसका इलाज़ भी चल चल रहा है, लेकिन उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है, जैसा कि झूठी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। हम इन अफवाहों को सुनकर दुखी हैं”। अभिनेता के बेटे ने आगे लिखा “ऐसा कहा जा रहा है, इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारे परिवार भी निजता का ध्यान रखें। हमारे चियान ठीक हैं”।
Written By
Vaishali Rastogi