Google ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया जिसमे बस की सीट के लिए दो बुजुर्ग आपस में झगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमे एक व्यक्ति बोलते हैं, बहोत जगह है, तो दूसरे खिसकने को तैयार नहीं है, और बोलते हैं, की ‘नहीं जगह है’ इस वायरल क्लिप के ऑडियो ट्रैक का यूज करते हुए Google इंडिया ने, दो टैब के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमे दोनों टैब इस तरह बहस करते दिखाए जा रहे है।
लोग दो तरह से काम करते हैं – वे जो एक ब्राउजर टैब के साथ काम करते हैं और दूसरे जो बहोत सारे टैब के साथ काम करते हैं. बहुत अधिक टैब यूज करने वाले लोगों को गूगल इंडिया ने अपने अंदाज में ट्रोल किया है. अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा की जिसमे बस में सीट के लिए आपस में झगड़ते हुए दो बुजुर्गों की वायरल क्लिप के ऑडियो ट्रैक का यूज करते हुए दो टैब के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया गया है/
इस वीडियो में दो टैब देखे जा सकते हैं जिसमें लिखा है, ‘बहुत जगह है, नहीं जगह है.’ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आप किस टीम में हैं?’
Written By
Vaishali Rastogi