Podcast: Play in new window | Download (267.8KB)
Subscribe: Apple Podcasts | Google Podcasts | RSS | More
गुजरात : हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ महीनों से हार्दिक पटेल कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. इस्तीफा देने के बाद हार्दिक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस फैसले का जनता स्वागत करेगी.
राहुल गांधी की हार्दिक पटेल से बात
बता दें कि 15 दिन पहले राहुल गांधी की हार्दिक पटेल से बात भी हुई थी. वहीं गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है. वो आगे किस पार्टी में जाएंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उनके हालिया बयानों के मुताबिक, वो भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूँ. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूँ कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा.